ट्रेटा पैकिंग में मिलेगा आंचल का दूध
देहरादून। उत्तराखंड आंचल डेयरी का दूध, लस्सी और मट्ठा भी अब। ट्रेटा पैक की बदौलत आंचल के दुग्ध उत्पाद लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे। सुरक्षित रखने के लिए उन्हें फ्रिज में रखने की जरूरत भी न होगी। यूसीडीएफएल के एमडी जयदीप अरोड़ा ने बताया कि सोमवार को दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा इसे विधिवत लांच करेंगे। इसकी शुरूआत 1.5 लाख लीटर के साथ की जा रही है। इसके जरिए उत्तराखंड के पशुपालकों के दुग्ध उत्पादों को एक सशक्त ब्रांड के रूप में स्थापित होने में मदद मिलेगी।
अमूल, मदर डेयरी के साथ होगी टक्कर
आंचल ब्रांड की टक्कर अमूल और मदर डेयरी के साथ होगी। इस वक्त उत्तराखंड के बाजार में इन दो कंपनियों की हिस्सेदारी ज्यादा है। पर्वतीय क्षेत्रों में सामान्य पैकिंग के दूध के साथ साथ ट्रेटा पैक दूध की भी काफी मांग है। खासकर यात्रा सीजन के दौरान इसकी मांग ज्यादा बढ़ जाती है। ट्रेटा पैक में दुग्ध उत्पादों के लंबे समय तक सुरक्षित रहने से स्थानीय कारोबारी और पर्यटक इसे पसंद करते हैं। अरोड़ा बताते हैं कि स्थानीय कारोबारियों की जरूरत अनुसार इसकी सप्लाई की जाएगी। साथ ही कुछ रियायतें भी दी जाएंगी।