तेज गति से किया जा रहा है पौंठी में मोटर मार्ग खोलने का काम

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  बांगर क्षेत्र को जोड़ने वाली बरसिर-पौठी-रणधार-बधाणी मोटरमार्ग खोलने का काम तेज गति से चल रहा है। मोटरमार्ग पर बहे स्टील गार्डर पुल के स्थान पर संबंधित विभाग की ओर अस्थायी व्यवस्था की जा रही है। जिससे करीब दस दिनों के भीतर छोटे वाहनों के लिए मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। इधर, मार्ग बंद होने से बांगर क्षेत्र की 13 गांवों को आवाजाही में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बीते 28 जून कि रात्रि को जखोली ब्लाक के बरसिर-पौठी-बधाणी मोटरमार्ग पर पोण गदेरे पर 45 साल पुराना स्टील गार्डर पुल भारी बारिश एवं अतिवृष्टि के चलते बह गया था। जिससे बांगर क्षेत्र को जोड़ने वाला मोटरमार्ग का सम्पर्क टूट गया था। पिछले 15 दिनों से क्षेत्र की 13 गांवों को आवागमन के साथ ही खाद्यान्न, दवाइयां और रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सहित रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। हालांकि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में विधायक भरत सिंह चौधरी मौके पर जाकर पीएमजीएसवाई को शीघ्र अस्थायी तौर पर मोटरमार्ग खोलने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से संबंधित विभाग दिन-रात दो एक्सेवटर मशीन और दो जेसीबी तैनात कर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ताकि शीघ्र दोनों छोरों को जोड़ा जा सके और अस्थायी तौर पर वाहनों का संचालन हो सके। जबकि स्थायी व्यवस्था के लिए भी पुल निर्माण के लिए विभाग स्तर पर कार्यवाही जारी है। पीएमजीएसवाई के ईई पवन कुमार ने बताया कि बरसिर-रणधार-बधाणी मोटरमार्ग पर पौठी के पास बहे पुल को अस्थायी तौर ठीक किया जा रहा है। यहां पर अस्थायी व्यवस्था कर शीघ्र 10 दिन के भीतर छोटे वाहनों के लिए संचालन के लिए मार्ग खोल दिया जाएगा। ताकि ग्रामीणों की समस्याएं हल हो सके।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!