टिहरी डीएम ने लिया नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा

नई टिहरी। डीएम ने नगर क्षेत्रों के विभिन्न जगहों का निरीक्षण का एसडीएम को नगर में सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने सड़कों के किनारे कूड़ा डालने वाले लोगों की निगरानी करने के साथ उनके खिलाफ चालन की कार्यवाही के निर्देश भी दिये। बुधवार को डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने नगर के डाइजर तथा आसपास क्षेत्रों में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने एसडीएम को नगर की मुख्य सड़क डाइजर से नई टिहरी बाजार तक एक सप्ताह के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी लगाये जाऐ जहां पर लोग अक्सर कूड़ा करकट डालते हैं, कहा कोई भी व्यक्ति कूड़ादान के अलावा खाली जगहों पर कूड़ा डालते हुये दिखाई दिये उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि डाइजर नगर का प्रवेशद्वार है। नगर को साफ और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर पालिका की है। लिहाजा नगर पालिका नगर के लोगों को सफाई व्यवस्था को लेकर जागरूक करें और नगर को स्वच्छ बनाने में लोगों से सहयोग मांगे। कहा कि इसके बावजूद कोई व्यक्ति अथवा व्यापारी इधर कूड़ा फेंकते हुये नजर आता है, तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। डीएम ने नगर पालिका के ईओ एमएल शाह को नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा आदि मौजूद थे।


शेयर करें