तीसरे दिन भी ठप रहा चीला पावर हाउस में बिजली उत्पादन

ऋषिकेश। रविवार को भी चीला पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप रहा। पहाड़ों में बारिश के चलते गंगा के पानी में सिल्ट आने से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है। बीते तीन दिनों से तेज बारिश के चलते गंगा व सहायक नदियां उफान पर हैं। ऐसे में नदियों के पानी में सिल्ट बढ़ गया है। लिहाजा इससे चीला पावर हाउस में शुक्रवार से बिजली का उत्पादन ठप है। चीला पावर हाउस 144 मेगावाट की क्षमता है। इससे करीब 127 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। रविवार को भी बारिश के कारण बिजली उत्पादन का काम शुरू नहीं हो पाया। चीला पावर हाउस के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया की फिलहाल बिजली उत्पादन बंद है। जलस्तर कम होने पर ही उत्पादन शुरू किया जाएगा।


Exit mobile version