विद्यालय सुरक्षा एवं स्वच्छता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

अल्मोड़ा। विद्यालय सुरक्षा एवं स्वच्छता पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया है। कार्यशाला में जनपद अल्मोड़ा के समस्त विकासखंडों के़ 97 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाइट गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की कल्पना को साकार करने के लिए हर विद्यालय में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम संचालित किए जाने आवश्यक हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर प्रकाश पंत ने बताया कि इस दौरान प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एस.डी.आर.एफ अल्मोड़ा तथा आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रेचर निर्माण विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान अपनाये जाने वाले उपाय, आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों की जानकारी भूकंप मॉक ड्रिल तथा घायलों को निकालने तथा उनको सुरक्षित चिकित्सालय तक पहुंचाने तक की समस्त गतिविधियों का अभ्यास इस प्रशिक्षण के दौरान कराया गया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉक्टर सतीश भट्ट ने प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित उपकरणों प्राथमिक उपचार पेटिका तथा आपात स्थिति में अपनाये जाने वाले विभिन्न उपचारों की जानकारियां भी विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को दी। इस अवसर पर डॉक्टर नीलेश उपाध्याय, डॉ हरिवंश बिष्ट, डॉ सतीश भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी उमेश चंद मिश्रा, डॉ गिरजा भूषण जोशी, संजय बिष्ट, चंद्रशेखर नेगी, प्रतिभा धपोला, मोईना कैलाश तिवारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रकाश पंत ने किया।


Exit mobile version