04 पेटी अवैध देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद के लमगड़ा थानांतर्गत पुलिस ने शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 4 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। मामला गत शनिवार सायं का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लमगड़ा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चौकी मोरनोला क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान भीड़ापानी को जाने वाली सड़क पर राकेश चन्द्र पुत्र काली राम, निवासी ग्राम भुमका, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को 4 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर​ लिया। यह शराब अवैध रुप से ले जाई जा रही थी। इन पेटियों में देशी शराब के कुल 192 पव्वे मिले। आरोपी के विरुद्ध थाना लमगड़ा में धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, ललित जोशी व देवराज शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version