शिक्षकों ने मांगा केंद्र के समान महंगाई भत्ता

देहरादून। शिक्षकों को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए। आगामी कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव लाकर जल्द से जल्द इसकी किश्त भी जारी की जाए। राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को हुई आनलाइन बैठक में ये मांग उठी। संघ की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को इसका एक ज्ञापन भी भेजा गया है। जिसमें कहा गया कि राज्य सरकार महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दरों को तत्काल अगस्त माह से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य करते हुए इससे पूर्व की अवधि का एरियर उनके बैंक खातों में भेजे। विदित हो कि केंद्र सरकार ने गत दिनों अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश कर दिए हैं। शिक्षकों ने मांग की कि केंद्र के समान पेरिटी के आधार पर राज्य के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटाते हुए तत्काल शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भुगतान के आदेश जारी किए जाएं। क्योंकि कोविड महामारी में सरकार के साथ सभी कर्मचारी एवं शिक्षक ने कोरोना योद्धा के रूप अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मुस्तैदी से कार्य किया है। अत: सरकार को भी कर्मचारियों की महंगाई संबंधी समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version