19/02/2022
उत्तराखंड में 21 फरवरी से बारिश बर्फ़बारी के आसार
देहरादून। मौसम विभाग ने 21 फरवरी से राज्य में बारिश बर्फ़बारी का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 21 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। देहरादून में 19 से 22 फरवरी तक आसमान में बादल रहेंगे। देहरादून में भी 21 फरवरी को बारिश का अनुमान है। वहीं प्रदेश में 22 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी दिख रहा है।