तेदेपा नेता पुली स्वामी की हुई हत्या

जनगांव (आरएनएस)। तेलंगाना के जनगांव जिले में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व पार्षद एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक नेता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान तेदेपा नेता पुली स्वामी के रूप में की गयी है। वह सुबह की सैर के लिए यहां एक आवासीय स्कूल में गये थे, उसी समय बदमाशों ने उन पर दरांती से हमला किया और मौके से फरार हो गये। श्री स्वामी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हमले के पीछे भूमि विवाद का संदेह जताया है। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

error: Share this page as it is...!!!!