टैक्सी चालकों ने किया राशन कार्ड के लिए किया प्रदर्शन

बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के टैक्सी चालकों ने जिला मुख्यालय में राशन कार्ड को लेकर प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि उनके बीपीएल कार्ड पूर्ति विभाग ने काट दिए हैं। उनकी सहमति तक अब उनसे नहीं ली गई। अब उनके सामने राशन का संकट गहरा गया है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पालड़ी, छौना, मटेला, काफलीगैर के टैक्सी चालक सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेाबाजी के साथ प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि पूर्ति विभाग ने टैक्सी चालकों का बीपीएल कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इस कारण उनके परिवार में खाद्यान्न का संकट गहरा गया है। कई लोगों ने कोरोना काल के दौरान लोन लेकर किसी तरह टैक्सी चलाने का कारोबार शुरू किया। जिसकी आय से लोन की किस्त तक जमा नहीं हो पा रही है। बीपीएल कार्ड के चलते उन्हें कम से कम भरपेट राशन मिल रहा था अब वह भी बंद हो गया है। उन्होंने निरस्त कार्डों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की मांग की है। टैक्सी चालकों के समर्थन में बिलौनी की ग्राम प्रधन हंसा रौतेला पादेवव की बबीता व मुन्नी देवी व अन्य गांव के लोग शामिल हैं।