तांत्रिक से उपचार कराते समय 12 वर्षीय विकलांग बच्चे की मौत

रुडकी। खेमपुर में कथित तांत्रिक से उपचार कराते समय बारह वर्षीय विकलांग बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। खेमपुर निवासी बारह वर्षीय बालक दोनों पैरों से दिव्यांग था। बताया गया कि 19 अप्रैल को बच्चे की मां सडक़ पर घूमने वाले एक व्यक्ति को घर बुला कर ले आई। आरोप है कि वह दिव्यांग बच्चे का उपचार करने के लिए कमरे में गया। आरोप है कि कथित तांत्रिक ने बच्चे के अंगों को बेरहमी से तोड़ मरोड़ दिया। इसके चलते बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने एक और बच्चे को मारने का प्रयास किया। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर वह फरार हो गया। बच्चे की मौत से से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बच्चे के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।