टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन जल्द शुरू की जाए

चम्पावत(आरएनएस)। कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की मांग है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने एसडीम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वह लोग देवभूमि के सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में पीएम के आगमन का स्वागत करते हैं। कहा कि पीएम का चम्पावत का दौरा निरस्त होने से जिले के लोगों में निराशा व्याप्त है। उन्होंने पीएम से चम्पावत जिले में वर्षों से चली आ रही तमाम मांगों को स्वीकृति प्रदान करने की मांग है। उन्होंने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का कार्य अति शीघ्र शुरू किए जाने, टनकपुर जोलजीबी सड़क का कार्य पूरा करने, टनकपुर जोलजीबी रेल लाइन का कार्य जल्द पूरा किए जाने, मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने और अग्निपथ योजना समाप्त कर सेना भर्ती पूर्व की भांति किए जाने की है। यहां यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सूरज निश्रा, यूथ कांग्रेस जिलाध्क्ष विनोद सिंह बड़ेला, सुभम सिंह कार्की, नाथ सिंह बोहरा आदि रहे।