ताला तोड़ लाखों के जेवरात उड़ा ले गए चोर

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

श्रीनगर गढ़वाल। तहसील कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत मलेथा में चोरों ने दिन दहाड़े एक घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी उड़ा दी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिन दोपहर घर का ताला तोड़कर चोरी होने से वह अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र में चोरियां हो रही हैं, लेकिन प्रशासन चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रहा है। कोतवाली कीर्तिनगर के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मलेथा गांव निवासी केशव सिंह राणा द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह गुरुवार को दोपहर में घर में ताला लगाकर अपनी माता के साथ श्रीनगर गया था। शाम करीब 6 बजे जब वह घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ व सारा घार का सामान उलट-पुलटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखे सोने के लाखों के आभूषण गायब मिले। उन्होंने कहा कि पूरी जांच करने के बाद वह गायब हुए सामान की सूची पुलिस को सौंपेंगे। कोतवाली निरीक्षक सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is