स्यूरा एवं बरसिमी ग्राम पंचायत पम्पिंग योजना शासन से हुई स्वीकृत: विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान
अल्मोड़ा। आज प्रेस को जारी एक बयान में विधानसभा उपाध्यक्ष, अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत स्यूरा एवं ग्राम पंचायत बरसिमी में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। स्थानीय स्तर पर कहीं ऊंचे स्थान पर स्रोत उपलब्ध नहीं था, जल निगम द्वारा सर्वे करने पर गांव के नीचे जल स्रोत उपलब्ध हुआ। लगातार प्रयास के बाद उक्त दोनों ग्राम पंचायतों के लिए पंपिंग योजना निर्माण हेतु लगभग 5 करोड़ की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है, शीघ्र ही ग्राम वासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगी। साथ ही साथ इसी विकासखंड के सिद्धपुर, कुमान, रैंगल, डटवाल गांव, डोबा, ज्यूड़, कफून आदि क्षेत्रों में स्थानीय स्रोतों से पेयजल उपलब्ध होता था। इस साल लगभग सभी पानी के स्रोत सूख गए हैं जिस कारण समस्त क्षेत्रवासियों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है एवं लगातार समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि कोसी नदी से उक्त गांव के लिए लिफ्टिंग पेयजल योजना बनाई जाए। जिसके लिए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री एवं पेयजल मंत्री को पेयजल योजना निर्माण के लिए निवेदन किया गया है उक्त पेयजल योजना की तुरंत डीपीआर तैयार कर समस्त क्षेत्रवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि अल्मोड़ा नैनीताल को जोड़ने वाला क्वारब पुल आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलों में आवागमन प्रभावित हो रहा है इस संबंध में आज राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों से दूरभाष से वार्ता कर तत्काल पुल की मरम्मत करते हुए स्वीकृत नए पुल का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।