स्वास्थ्य कर्मियों से क्लीनिक में घुसकर मारपीट

रुड़की(आरएनएस)। क्लीनिक के स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट की गई। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उप निरीक्षक बलवंत सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।गंगनहर कोतवाली को साउथ सिविल लाइन्स निवासी व्यक्ति ने बताया कि मालवीय चौक के गणेशपुर के पास क्लीनिक है। जहां पर क्लीनिक कर्मी गौरव बैठा हुआ था। तभी बीते मंगलवार को शाम के वक्त विवेक कुमार पुत्र चंद्र किरण निवासी चौहान डेयरी वाली गली गणेशपुर क्लीनिक के अंदर घुस आया और गौरव से मारपीट कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था। तभी पत्नी ने गौरव को बचाने का प्रयास किया तो हमलावर ने पत्नी समेत गौरव को मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोप है कि हमलावर ने पत्नी को भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पीड़ित ने हमलावर से परिवार के जान माल का खतरा बताया है। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।