सल्ट में चेकिंग अभियान के दौरान तीन बाइकें सीज

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर जिले में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सल्ट थाना क्षेत्र में अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात दोपहिया वाहन चला रहे तीन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी बाइकें सीज कर दीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में चलाया गया। सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमित जोशी और पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में वाहनों की गहन जांच की। अभियान के दौरान जब तीन बाइक चालक बिना किसी वैध कागजात के वाहन चलाते पाए गए तो उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही तीनों बाइकें मौके पर ही सीज कर दी गईं। पुलिस का कहना है कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।