अल्मोड़ा में नौलों के संरक्षण अभियान को मिल रहा जनसहयोग

अल्मोड़ा। नगर के विलुप्त होते प्राकृतिक नौलों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर शुरू हुआ अभियान अब धरातल पर असर दिखाने लगा है। स्थानीय लोग इस प्रयास में न केवल रुचि ले रहे हैं, बल्कि संरक्षण में सहयोग भी देने लगे हैं। करीब एक माह पूर्व पार्षद अमित साह मोनू ने अल्मोड़ा में लुप्तप्राय नौलों की सफाई और पुनर्जीवन का बीड़ा उठाया था। इसके तहत हर रविवार को नौलों की सफाई का सिलसिला शुरू किया गया। अभियान में हिसालू संस्था भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। हर शनिवार को किसी एक नौले का चयन किया जाता है और फिर रविवार को पार्षद अपने साथियों संग सुबह-सवेरे सफाई के लिए निकल पड़ते हैं। पिछले एक महीने में अब तक पांच नौलों की सफाई की जा चुकी है। खास बात यह है कि सफाई के साथ-साथ पूरे सप्ताह पार्षद क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं ताकि नौलों का संरक्षण केवल अभियान तक सीमित न रहे, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी बन जाए। पार्षद अमित साह मोनू का कहना है कि जब तक अल्मोड़ा के खो चुके या अस्तित्व की कगार पर पहुंचे नौले अपने पुराने स्वरूप में नहीं लौटते, तब तक उनका यह अभियान जारी रहेगा। अभियान के क्रम में रविवार को ढूंगाधारा स्थित नौले की सफाई की गई। इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू के साथ पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट, हिसालू संस्था के कृष्ण सिंह, दीपक जोशी, मनोज मटेला, कुंदन सिंह चम्याल, महेश मेहता समेत कई स्थानीय लोग शामिल रहे।