जागरूकता शिविर में बच्चों को दी गई योजनाओं की जानकारी

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को हीराडूंगरी खेल मैदान, अल्मोड़ा में ‘नई रोशनी’ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल और पंकज भगत ने किया। शिविर में बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की वात्सल्य योजना की जानकारी दी गई। इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित एलएसएचसी, एलएसयूएम योजनाओं के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत ‘हरेला महोत्सव’ के अवसर पर गंगनाथ मंदिर परिसर के आसपास औषधीय पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। जागरूकता शिविर के माध्यम से बच्चों में न केवल उनके अधिकारों को लेकर जानकारी दी गई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी उन्हें जागरूक किया गया।