200 ग्राम चरस संग दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्करों के कब्जे से दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों केा जेल भेज दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए शुक्रवार रात रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक की अगुवाई में टीम ने दुर्गा चौक से सीतापुर की तरफजा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राहुल कुमार निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा अंबेडकर चौक और मिन्टू निवासी मोहल्ला कड़च्छ अंबेडकर पार्क टेक्स प्लस के पास बताया। बताया कि आरोपियों ने चरस तस्करी के संबंध में कई अहम जानकारी दी है, जिसे खंगाला जा रहा है।


Exit mobile version