सुसवा नदी पर अतिक्रमण कर बनी दीवार को ढहाया

ऋषिकेश। ऋषिकेश तहसील प्रशासन ने गौहरीमाफी में सुसवा नदी पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। राजस्व विभाग की टीम ने यहां एक घर की चारदीवारी को तोड़ डाला। आरोपी के मकान पर ताला लगा था। इसलिए विभाग ने मकान को फिलहाल नहीं छेड़ा। मंगलवार को ऋषिकेश तहसील से नायब तहसीलदार विनोद प्रसाद तिवाड़ी और लेखपाल रिज़वान हसन जेसीबी मशीन लेकर गौहरीमाफी पहुंचे। वहां वे सुसवा नदी पर अतिक्रमण के आरोपी नवीन प्रकाश के आवास पर गए। नायब तहसीलदार विनोद प्रसाद तिवाड़ी ने बताया कि अतिक्रमण के आरोपी ने नदी पर अतिक्रमण किया है। दीवार को ध्वस्त किया गया है। आरोपी व्यक्ति का मकान भी नदी की भूमि पर बना हैं। भूमि दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल का कहना है कि आरोपी के नाम 250 गज भूमि है, जबकि उसने लगभग एक बीघा भूमि पर अतिक्रमण किया है। प्रशासन से शीघ्र ही नदी की भूमि को खाली करवाने का अनुरोध किया है।


Exit mobile version