अवैध देवदार की लकड़ी भरा वाहन सीज

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग के नाड़ा रेंज की टीम ने दावांपुल के पास अवैध तरीके से देवदार की लकड़ी ले जा रहे वाहन को पकड़ कर सीज कर दिया। हालांकि, वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। सीज वाहन को लकड़ी समेत वन विभाग के डाकपत्थर स्थित कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है। चकराता वन प्रभाग के जंगलों में इमारती लकड़ी तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात को वन कर्मियों को क्षेत्र से अवैध लकड़ी तस्करी की शिकायत मिली। वन क्षेत्राधिकारी यशपाल ने दो टीमें गठित कर दबिश के लिए अलग-अलग मार्गों पर भेजा। रात ढाई बजे चालक अपने वाहन को दावांपुल से मिंडाल की ओर भगा ले गया। वन कर्मियों ने पीछा किया। चालक कुछ दूर जाकर वाहन को मिंडाल मार्ग पर खड़ा कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी में 40 नग देवदार चिरान प्रकाष्ठ मिला। वनकर्मियों ने वाहन को सीज कर डाकपत्थर स्थित कार्यालय परिसर में खड़ा कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। वन विभाग की टीम में वन दरोगा सुमेर चंद्र पांडेय, रमेश कुमार केहड़ा, आशीष शाह, हंसराम, सोमपाल शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version