स्टोन क्रशर में साझेदार बना डेढ़ करोड़ का चूना लगाया

देहरादून(आरएनएस)। पहले उत्तराखंड और फिर असम व नागालैंड में स्टोन क्रशर कारोबार में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर दून के व्यक्ति से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी गोविंदनगर, रेसकोर्स ने शिकायत की। कहा कि वह उन्होंने अपनी फर्म ‘रूद्रा एसोसिएट’ में हजरत बिलाल को साझेदार बनाया। आरोप है कि बिलाल ने खुद को तकनीकी विशेषज्ञ बताते हुए क्रेशर के लिए एक मशीन की सिफारिश की थी। 23.5 लाख रुपये में खरीदी मशनी के स्टालेशन में कई लाख रुपये खर्च करवा दिए। इसके बाद पता आरोपी बिलाल ने काम छोड़ दिया। पीड़ित ने किसी अन्य इंजीनियर को दिखाया तो पता लगा कि मशीन वर्षों पुरानी है। इसके बाद आरोपी नहीं माना। बिलाल ने बिष्ट को असम और नागालैंड में स्टोन क्रेशर लगाने के लिए भी दबाव बनाया। आरोप है कि वहां क्रशर लगवाने के लिए मिन्टू ककोती, पंकज अग्रवाल निवासी असम और अभिषेक नाम के व्यक्ति से मिलवाया। आरोप है कि वहां भी एक करोड़ से अधिक का निवेश किया। प्लांट चलने पर पीड़ित को उससे बाहर निकाल दिया गया। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!