14/07/2020
कोरोना के खौफ और अमेरिका-चीन तनाव से गिरा बाजार, सेंसेक्स 661 अंक फिसला


शेयर बाजार की तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया. फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया. विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों के कमजोर संकेतों से घरेलू बाजार सुबह में कमजोर खुले. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी. इसका असर मंगलवार को घरेलू बाजार पर दिखा. फिर दिग्गज शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना रहा.
कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 661 अंक यानी 1.80 फीसदी गिरकर 36,033 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 35,877.42 अंक तक गिर गया था. फिर इसमें कुछ रिकवरी आई. एनएसई का निफ्टी भी 195.35 अंक यानी 1.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,607.35 पर रहा.
