एस0एस0पी0 पंकज भट्ट ने सम्भाली जनपद अल्मोड़ा की कमान

नशे के तस्करों पर लगेगी लगाम, साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलायेगें जागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। आज दिनांक 18/01/2021 को पंकज भट्ट, (2014 बैच के आई0पी0एस0) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोड़ा का कार्यभार ग्रहण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय में गार्द द्वारा सलामी ली गई।
इससे पूर्व एसपी विजिलेंस, तथा उत्तरकाशी में एसपी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की कमान सम्भालने के साथ पुलिस कार्यालय के सभी कार्यालयों में भ्रमण किये जाने के उपरान्त जनपद के पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद में प्राथमिकता के आधार पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवम बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक एवं ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी। लम्बित अभियोगों का अनावरण करने एवं सभी थाना प्रभारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा।