स्पोर्ट्स कॉलेज के ट्रायल में 12 छात्रों का चयन

बागेश्वर। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में प्रवेश के लिए जिले के 30 प्रतिभागियों ने ट्रायल दिया। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में विभिन्न खेलों में प्रवेश के लिए 12 छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्र देहरादून में होने वाले अंतिम चयन ट्रायल में भागीदारी करेंगे। स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा छह में प्रवेश के लिए डिग्री कॉलेज खेल मैदान और इंडोर स्टोर में ट्रायल हुआ। ट्रायल में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 30 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। स्पोट्र्स कॉलेजों के खेल अध्यापक, कोच और खेल विभाग के अधिकारियों ने बच्चों की प्रतिभा को परखा। जिसके आधार पर महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज देहरादून के लिए एथलेटिक्स में दो, वॉलीबाल में पांच, क्रिकेट में दो, हाकी और बॉक्सिंग में एक-एक प्रतिभागी का चयन हुआ। वहीं स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए बॉक्सिंग खेल में एक छात्र को चयनित किया गया। चुने गए बच्चे पांच से 12 जनवरी तक देहरादून में होने वाले अंतिम चयन में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल में महाराणा प्रताप कॉलेज के खेल अध्यापक प्रदीप कौशल, क्रिकेट कोच पवन पाल, बाक्सिंग कोच ललित कुंवर, फुटबॉल कोच तरूण नेगी, महेश गंगारी, रमेश पवार, हरदेव सिंह व खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।