सोलर प्लांट में करंट से दो जने झुलसे, जोधपुर उपचार के लिए भेजा

जैसलमेर। जिले में कार्यरत सौर ऊर्जा संयंत्र में करंट फैलने से हुए हादसे में वहां कार्यरत दो मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अग्रिम उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार जिले के दवाड़ा गांव में सोलर कंपनी का 350 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से वहां तकनीकी खामी आ गई और साइट पर करंट फैल गया। इसकी चपेट में आकर बीकानेर निवासी दिनेश कुमार और दौसा निवासी कौशल सिंह बुरी तरह झुलस गए। बताया जाता है कि करंट से दोनों व्यक्ति करीब 90 प्रतिशत तक झुलस गए। उन्हें गंभीर अवस्था में जोधपुर भेजा गया है।


शेयर करें