सोहनवीर हत्याकांड में आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

हरिद्वार। पुरानी रंजिश के चलते किसान की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पिता-पुत्र को खानपुर पुलिस एवं सीआईयू ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो देसी तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी पुत्र पर पुलिस महकमे ने दस हजार का इनाम घोषित किया था। रोशनाबाद में पुलिस कार्यालय कैंपस में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि छह जनवरी को गांव प्रह्लादपुर निवासी सोहनवीर उर्फ सोमवीर की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह खेत पर रोजाना की तरह काम करने पहुंचा था। बताया कि मृतक के भाई प्रीतम ने पड़ोसी सुमित पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया था कि दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी और पिछले वर्ष हुए विवाद में क्रॉस मुकदमा भी दर्ज किया गया था। बताया कि आरोपी सुमित पर दस हजार का इनाम घोषित करते हुए गहनता से जांच की जा रही थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज में अहम सुराग सामने आए। एसएसपी ने बताया कि दस हजार के इनामी सुमित कुमार एवं उसके पिता सनत कुमार को पुलिस टीम ने दबोच लिया। इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह, एसपी अपराध रेखा यादव, सीओ लक्सर विवेक कुमार मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version