ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक

पौड़ी(आरएनएस)।  प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए प्राथमिक शिक्षा में ऑन लाइन कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया करवाए जाने की मांग उठाई है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक आवश्यक संसाधन मुहैया नहीं करवाए जाते है तब तक वीएसके पोर्टल पर जारी आनलाईन शिक्षकों की हाजिरी का विरोध जारी रहेगा। संघ ने जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्याएं हल करने की मांग की है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक को ज्ञापन भेजकर कहा कि विभाग ने शिक्षकों को अपनी हाजिरी वीएसके पर अपने मोबाइल फोन से लोकेशन सहित भेजे जाने का फरमान जारी किया गया है।
साथ ही विभाग द्वारा बिना सोचे समझे एक आनलाइन हाजिरी सेल्फ चेक इन के नाम से नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि पूर्व से ही स्कूलों द्वारा आनलाइन हाजिरी भेजी जा रही थी। कहा कि इस नए आदेश से जिले के सभी शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि जिले के अधिकांश प्राथमिक विद्यालय दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों में हैं। दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की भारी समस्या बनी रहती है। दुर्गम क्षेत्रों में अधिकांश विद्यालयों में एकल शिक्षकीय व्यवस्था पर संचालित हो रहे है। विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों का हर कार्य पूर्व से ही आनलाईन के नाम पर शिक्षकों पर अत्यधिक बोझ लादा गया है, जिसका दुष्प्रभाव शिक्षण व्यवस्था पर पड़ रहा है। कहा कि दूरस्थ विकास क्षेत्र के स्कूलों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. अधिकांश दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालय नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के चलते मोबाइल कनेक्टिविटी की स्थिति से बाहर रहते हैं व दिन भर इस कार्य हेत शिक्षक परेशान होते रहते हैं जिससे पठन-पाठन कार्य में भारी व्यवधान उत्पन्न होता है। कहा कि इस व्यवस्था में लोकेशन ट्रेस होने से शिक्षक की निजता व गोपनीयता प्रभावित होगी और यह भारतीय संविधान द्वारा हर नागरिक को दिए गए मौलिक अधिकार का पूर्ण उल्लघंन है। साथ ही इस व्यवस्था से शिक्षकों के साथ साईबर ठगी व जान माल जैसी समस्याए भविष्य में उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने इस आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। ज्ञापन भेजने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जगुरान,जिलामंत्री मनीष सिंह राणा, कोषाध्यक्ष विपुल भंडारी शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version