डेढ़ तोला स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

रुड़की।  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने लादपुर गांव के बाहर रास्ते पर छापेमारी की। छापे में लक्सर क्षेत्र के ही दो युवक करीब डेढ़ तोला स्मैक के साथ पकड़े गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
मंगलवार देर शाम मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि लक्सर गांव से सटे रायपुर गांव के दो युवक स्मैक का कारोबार करते हैं। दोनों स्मैक की नई खेप लाने लक्सर के गांव लादपुर गए हैं। सूचना मिलने पर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने दारोगा लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण के साथ सिपाही सुरेंद्र शर्मा व शहजाद अली के साथ टीम बनाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस पर टीम लादपुर गांव के बाहर रास्ते पर खड़े होकर चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान टीम ने युवक मोहम्मद उस्मान व सद्दाम निवासीगण रायपुर को रोक लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपने पास स्मैक होने की बात स्वीकार की। इसके बाद टीम ने सीओ बहादुर सिंह चौहान को सूचना दी। सीओ के आने के बाद उन्हीं की निगरानी में युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी में उस्मान के पास से 8.25 ग्राम तथा सद्दाम के पास से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले आई। कोतवाल बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को हरिद्वार एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version