बीकेटीसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया

धामों की पौराणिकता, परंपरा, पहचान पर रहेगा फोकस: द्विवेदी

देहरादून(आरएनएस)।  श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। बीकेटीसी के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण के दौरान अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि धामों की पौराणिकता, परंपरा, पहचान को बचाए रखने पर विशेष फोकस रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के साथ उपाध्यक्ष विजय कपरुवाण ने कार्यभार संभाला। उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती 12 मई को जोशीमठ में कार्यभार ग्रहण करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान हवन यज्ञ, पूजा अर्चना की। कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बीकेटीसी के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया। कहा कि उन्हें बीकेटीसी अध्यक्ष के रूप में देवभूमि की सेवा का मौका मिला है। उत्तराखंड में पर्यटन, तीर्थाटन का बेहतर प्रबंधन उनकी प्राथमिकता है। कहा कि धामों की पौराणिक महत्ता, परंपरा और पहचान पर फोकस किया जाएगा। कहा कि हमारे तीर्थस्थल पौराणिक हैं। सदियों से आध्यात्मिक ऊर्जा के स्रोत हैं। हमारी परंपराओं के वाहक साथ ही हमारी पहचान भी हैं। इस अवसर पर श्रेयांस द्विवेदी, अजय, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, प्रमोद नौटियाल, डा. हरीश गौड़, वीरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे। निर्बाध गति से चल रही है यात्रा द्विवेदी ने कहा कि कपाट खुलने के बाद श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा निर्बाध गति से चल रही है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्रियों को मंदिरों में सरल, सुगम, दर्शन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, संचार, मौसम, आपदा प्रबंधन, यात्रा व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक चौबंद की गई हैं। मंदिर समिति और प्रशासन के तालमेल से यात्रा सरल सुगम गति से चल रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version