सोशल मीडिया में छाए अल्मोड़ा के सागर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर से सटे ग्राम पंचायत तलाड़बाड़ी निवासी सागर बिष्ट का जबरदस्त स्टंट वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा में है। हवा में करतब दिखाते हुए ऊंची छलांगों के इस वीडियो ने उनको सुर्खियों में ला दिया है। सोशल मीडिया में उनके प्रशंसक इस प्रयास की काफी सराहना कर रहे हैं। जनपद के हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत तलाड़बाड़ी निवासी 16 वर्षीय सागर बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधर में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। उनके पिता स्वर्गीय मोहन सिंह की गंभीर बीमारी से कुछ साल पहले मृत्यु हो गई है व उनकी माता गृहिणी है। सागर के स्टंट के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा में हैं। सागर भविष्य में भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। सागर के प्रयासों की सराहना करते हुए तलाड़बाड़ी के प्रधान किशन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन बिष्ट, लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि हितेश नेगी सहित क्षेत्रवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शेयर करें..