स्मैक के साथ एक पकड़ा

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआई दिलबर कण्डारी को मुखबिर से खडख़ड़ी फाटक के पास मौजूद एक व्यक्ति के पास स्मैक होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई दिलबर कण्डारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद साथी पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तथा मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति श्याम गुप्ता निवासी ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक व ग्यारह सौ रूपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह बाहर से आने वाले व्यक्तियों तथा रिक्शा वाले, ऑटो चालकों को स्मैक बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मी मनोला, कांस्टेबल सुनील व अमित भट्ट शामिल रहे।