स्मैक बेचने से मना करने पर मारपीट का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। गांव धनसारा में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि एक पक्ष घर के सामने स्मैक बेचने का कार्य कर रहा था, जिसे मना करने पर दो दबंग युवकों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर दोनों युवकों पर मारपीट करने और उसकी नाबालिग बहन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। गांव धनसरा निवासी सरताज ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद घर के बाहर अपनी नाबालिग बहन के साथ टहल रहा था कि दो युवक उनके घर के बाहर पहुंच गए। जहां दोनों युवक स्मैक बेचने का काम कर रहे थे। पीड़ित ने बताया कि जब उसने घर के सामने स्मैक बेचने से मना किया तो दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद दोनों युवक घर में घुस गए और उसकी नाबालिग बहन के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों को देख दोनों युवक फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।