भीमताल में बनेंगे हाईटेक पिंक शौचालय

हल्द्वानी(आरएनएस)। नगर पालिका भीमताल क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर तीन नए हाईटेक पिंक शौचालय बनाए जाएंगे। निर्माण के लिए शासन से 75 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद शौचालय बनाने के लिए जगह का भी चिह्नीकरण कर लिया गया है। भीमताल नगर पालिका के ईओ उदयवीर सिंह ने बताया कि नगर की सुंदरता एवं स्वच्छता को लेकर नए शौचालय बनाने की जरूरत थी। इसलिए भीमताल के नौकुचियाताल, पंत पार्क और रामलीला मैदान में नए हाईटेक पिंक शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जहां से शासन ने सुलभ इंटरनेशनल शौचालय को नामित कर दिया है। तीनों शौचालय बनाने में कुल 75 लाख रुपये की लागत आएगी। शौचालय बनाने और उसका रख-रखाव एवं देख रेख की भी जिम्मेदारी सुलभ शौचालय की ही होगी। नैनीताल-भीमताल सीडीओ अशोक कुमार पांडेय के निर्देश पर शौचालय बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया।


error: Share this page as it is...!!!!