सिल्ब में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी काउंसलिंग 14 सितंबर को

आरएनएस ब्यूरो सोलन।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि एमएससी जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईएलबी), सोलन के परिसर में आयोजित की जाएगी।

एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग 14 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

जिन उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की है और एसआईएलबी में एमएससी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं, उन्हें एसआईएलबी परिसर में ही परामर्श के लिए निर्देशित किया गया है।

अधिसूचना में बताया गया कि उम्मीदवार  Director@silb.org ईमेल पते के माध्यम से संस्थान से संपर्क कर सकते हैं या फोन नंबर 9816144406, 9418151616 और 9418859803 पर संपर्क कर सकते हैं