सिक्किम में आयोजित 19वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगी ऋतु खंडूड़ी

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

देहरादून। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी सिक्किम में आयोजित होने वाले 19वें राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार से सिक्किम की राजधानी में राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित हो रहा है। 23 फरवरी से 26 फरवरी तक गंगटोक में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में लोक सभा अध्यक्ष व राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के चेयरमैन ओम बिरला, राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह आदि शामिल होंगे। इस सम्मेलन में उत्तर-पूर्वी राज्यों आसाम, मेद्यालय, मिजोरम, नागालैंड़, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश विधान सभा के आलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना तथा राजस्थान विधान सभाओं के पीठासीन अधिकारी भी भाग लेंगे। सम्मेलन में नागरिकों के लिए संसद और विधान सभा को अधिक सुलभ बनाने, नशीली दवाओं का दुरूपयोग रोकने और साइबर क्राईम पर चर्चा होगी।

शेयर करें
Please Share this page as it is