शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

विकासनगर। साहिया समाल्टा मोटर मार्ग पर शनिवार को शॉर्ट सर्किट होने से एक घर में आग लग गई। आग से घर में रखा लाखों का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रहने वाले परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकलकर किसी तरह जान बचाई। आग लगने से हुए नुकसान के कारण ग्रामीण के सामने संकट खड़ा हो गया। रमेश चंद्र पुत्र श्यामू, निवासी ग्राम मलेथा हाल निवासी साहिया समाल्टा मार्ग साहिया किराए के मकान पर रहता है। शनिवार सुबह को अचानक घर में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से रमेश के घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान कपड़े, बिस्तर, बर्तन, टेलीविजन, मेज कुर्सी, रिसीवर, स्पीकर राशन आदि सामान जलकर राख हो गया है। रमेश चंद्र व उसका परिवार किसी तरह से बच्चों के साथ घर से बाहर निकले और भागकर जान बचाई। रमेश चंद्र ने बताया कि उसके सामने सिर ढकने और दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। रमेश चंद्र ने तहसील प्रशासन से मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की मांग की है।