शिक्षक की जेब से 10 हजार रुपये उड़ाए

काशीपुर। पीएनबी की स्थानीय शाखा में स्कूल के काम से गये एक शिक्षक की जेब से उच्चके ने दस हजार रुपये उड़ा लिए। वहीं, एक शिक्षक का पर्स उड़ा लिया। शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दे दी है। राजकीय प्राथमिक विधालय बढ़ियोवाला में तैनात शिक्षक नरेंद्र सिंह पीएनबी शाखा में स्कूल के काम से गये थे। इस दौरान अज्ञात उच्चके ने उनकी जेब से दस हजार रुपये उड़ा लिए। वहीं, तालबपुर में तैनात शिक्षक अकीलुद्दीन की जेब से भी इसी बैंक शाखा में उच्चके ने पर्स उड़ा लिया। उसमें उनके जरूरी कागजात रखे थे। दोनों शिक्षकों ने बताया बैंक में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। सीसीटीवी भी खराब हैं। बैंक में पूर्व में भी इस तरह की कई वारदात हो चुकी है। दोनों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। इधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया जल्द ही बैंककर्मियों की बैठक ली जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version