डकैती की योजना बना रहे छह लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

रुद्रपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते छह शातिरों को दबोच लिया। आरोपियों से पुलिस को दो तमंचे, कारतूस, तीन चाकू और आला नकब बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। मंगलवार को कोतवाली में सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बृजवाल, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी, सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने टीम के साथ शक्तिफार्म प्राइमरी स्कूल के समीप खंडहर में घेराबंदी की। इस दौरान उन्होंने खंडहर में बैठकर डकैती की योजना बनाते बैकुंठपुर निवासी रवि खैराती, निर्मल नगर निवासी भगवत उर्फ भानुपत मंडल, सुरेंद्र नगर निवासी सत्यजीत, टैगोर नगर निवासी मनोज विश्वास, सुरेंद्र नगर निवासी सूरज सील और नकुलिया निवासी हसनैन को दबोच लिया। आरोपियों के पास से 315 और 12 बोर के दो तमंचे मय कारतूस, तीन चाकू और आला नकब बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधि संगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही उन्हें न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।


Exit mobile version