जामुन तोड़ने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत

काशीपुर(आरएनएस)। दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया। दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मोहल्ला काजीबाग निवासी 30 वर्षीय मुकीम अहमद पुत्र यामीन दो दिन पूर्व अपने दो दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने के लिए अलीगंज रोड पर गया था। शाम के समय उसके दोस्त मुकीम को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से मुकीम को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दिल्ली के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने जामुन तोड़ने साथ गए युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वो दोनों एक पेड़ पर जामुन तोड़ रहे थे, जबकि मुकीम दूसरे पेड़ पर था। इसी दौरान मुकीम पेड़ से गिरकर घायल हो गया। मुकीम को बेहोश पड़े देख वहां से गुजर रहे लोगों ने जानकारी दी। इस पर वे उसे लेकर अस्पताल आए। परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version