मोबाइल वैन से रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में तीन दिन बनेंगे पासपोर्ट

देहरादून(आरएनएस)। मोबाइल वैन के माध्यम से रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में लोगों के घर के पास पासपोर्ट सेवा देने के उद्देश्य से 19 से 21 मार्च तक तीन दिन पासपोर्ट बनाए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से क्रीडा भवन मैदान अगस्तमुनि में पासपोर्ट मोबाईल वैन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए मार्च 2025 के द्वितीय सप्ताह मे ऑनलाईन बुकिंग के लिए जारी किए जाएंगे। इस शिविर में नये एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तत्काल श्रेणी, पीसीसी और अन्य किसी कारण या दस्तावेज की कमी से रुके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं नियत दिन, समय एवं स्थान पर जरूरी कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच के लिए और फोटो, अंगुलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। बताया कि अब तक चार पासपोर्ट मोबाईल कैम्प नई टिहरी, कोटद्वार, घनसाली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में आयोजित हो चुके हैं। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version