प्रेमी ही निकला प्रेमिका का हत्यारा, दोस्तों के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट

बहादुरगढ़ (आरएनएस)। बहादुरगढ़ में शादी का दबाव बनाने वाली प्रेमिका को उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी ने दो दिन तक प्रेमिका के शव को घर पर रखा फिर बाद में दोस्तों साथ मिलकर केएमपी एक्सप्रेस-वे फ्लाईओवर के पास फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
सदर थाना पुलिस और सीआईए – 1  बहादुरगढ़ की टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल, गत 3 मार्च की रात को KMP एक्सप्रेस-वे के पुल के पास मेहंदीपुर डाबोदा गांव की झाड़ियों में एक युवती का कंबल में लिपटा हुआ शव मिला था। महिला के शव पर चाकू से दर्जनभर वार किए गए थे। इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। मामले में खुलासा करते हुए एसीपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सदर थाना व सीआईए की कई टीमें इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी।
एसीपी ने बताया कि 9 मार्च को मृतका की पहचान बादली गांव निवासी 22 वर्षीय खुशी के रूप में हुई थी। खुशी के परिजनों ने बयान दिए तो मामले की परत खुलती चली गई। परिजनों ने टांडाहेड़ी के निवासी हिमांशु व उसके दोस्तों पर आरोप लगाया था। मामले में चार आरोपी पकड़े गए हैं। इनकी पहचान हिमांशु निवासी टांडाहेड़ी, सौरव निवासी सिलोठी, मनीष निवासी परनाला और कार्तिक निवासी टांडाहेड़ी के रूप में हुई है।
एसीपी प्रदीप कुमार कि कुछ समय पहले हिमांशु की खुशी के साथ दोस्ती हुई थी। गत 24 फरवरी को वह लड़की को गांव में स्थित अपने पुराने मकान में ले आया। यहां शादी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। जिसके चलते एक मार्च को हिमांशु ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। दो दिन तक शव उसी मकान में रहा। बाद में उसने अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर शव को कंबल और पल्ली में लपेटकर 3 मार्च को मेहंदीपुर डाबोदा की झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करने व अन्य पहलुओं तक पहुंचने के लिए पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version