शिक्षा विभाग की टीम ने 23 विद्यालयों में की छापेमारी

रुद्रपुर। शिक्षा विभाग ने सोमवार को 23 विद्यालयों में छापेमारी की। टीम को तीन विद्यालयों में एनसीईआरटी के अलावा प्राइवेट पब्लिकेशन की महंगी किताबें मिलीं। शिक्षा विभाग इन विद्यालयों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। सितारगंज में सोमवार को बीईओ डीएस राजपूत ने चार टीमों का गठन कर छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी की भनक निजी विद्यालयों को पहले ही लग गई। ज्यादातर विद्यालयों में छात्रों के पास केवल एनसीईआरटी पुस्तकें मिलीं। विद्यालयों की ओर से ड्रेस व महंगी किताबें खरीदने व फीस में कई गुना बढ़ोतरी के मामले भी टीमों के सामने नहीं आए। दूरस्थ शक्तिफार्म क्षेत्र के तीन विद्यालयों में टीम को बच्चों के पास प्राइवेट पब्लिकेशन की महंगी किताबें मिलीं। बीईओ राजपूत ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, एसडीएम तुषार सैनी ने पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे की शिकायत पर बीईओ को निजी विद्यालयों में छापेमारी के आदेश दिए हैं।