शिक्षा विभाग के 15 साल पुराने सभी वाहन होंगे स्क्रैप

देहरादून। नई स्क्रैप नीति के तहत एक अप्रैल 2023 को पंद्रह साल पुराने सभी वाहन कबाड़ हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी ऐसे सभी वाहनों को स्क्रैप करने के निर्देश दे दिए। भविष्य में पंद्रह साल पुराने किसी वाहनों के लिए तेल, रखरखाव आदि के लिए बजट नहीं दिया जाएगा। वित्त नियंत्रक मोहम्मद गुलफाम अहमद ने इसके निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार एक अप्रैल से पंद्रह साल पुराने वाले स्क्रैप होने जा रहा है। ऐसे वाहनों को नियमानुसार निस्तारित करने के बाद ही नया वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। यदि कोई अधिकारी पंद्रह साल पुराने वाहन का उपयोग करता है ,उसके संचालन का व्यय के लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे।


शेयर करें