उद्यान मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: शांति प्रसाद भट्ट

नई टिहरी(आरएनएस)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल ने उतराखंड के बहुचर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई जांच के आदेश पारित करने से यह सिद्ध हो चुका है, कि बहुत समय से जिस उद्यान घोटाले में प्रदेश की एसआईटी जांच कर रही थी। उसकी जांच से उच्च न्यायालय संतुष्ट नहीं हुआ और जांच सीबीआई को रैफर की है। उन्होंने कहा कि उद्यान मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। सीबीआई को यथा शीघ्र उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए सख्ती से जांच करनी चाहिए। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भट्टे ने कहा है कि हाई कोर्ट के आदेश में एक भाजपा विधायक और उनके भाई के नाम का भी उल्लेख है। उन्होंने अपने कथित बगीचे में फर्जी पेड़ लगाने का प्रमाण पत्र निर्गत कराया। जिससे सिद्ध होता है कि इस घोटाले में केवल निदेशक ही नहीं बल्कि कई सफेद पोश नेता और ब्यूरोक्रेट की संलिप्तता प्रतीत होती है। केवल एक जिले उत्तरकाशी में ही 600 करोड़ का घोटाला हुआ है, जब एक फर्जी नर्सरी अनिका ट्रेडर्स एवम पौधशाला जिसके पास कोई भूमि ही नहीं है, उसे काम दे दिया। एक ही दिन में जम्मू कश्मीर से पौधे खरीदने और भुगतान आदि की भारी अनियमितता हुई है।


Exit mobile version