शहीदों के घर से लाई मिट्टी जमा कर होगा सैन्य धाम का निर्माण

देहरादून। उत्तराखंड में सैन्यधाम के निर्माण में प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक विभिन्न युद्धों और राष्ट्रीय सुरक्षा के आपरेशन में शहीद हुए सैनिकों के घरों से लाई गई मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। सरकार के प्रतिनिधि शहीदों के घर-घर जाकर एक सम्मान-पत्र भी देंगे। चमोली से इस अभियान की शुरूआत होगी। सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा में अपने कार्यालय में समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) केबी चंद से 10 दिन में पूरे अभियान की कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है। जर्जर हो चुके सैनिक विश्राम गृहों की मरम्मत और नए विश्राम गृह बनाने के लिए प्रस्ताव भी मांगा। जोशी ने कहा कि सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के प्रशिक्षण लिए गढ़वाल मंडल में उपनल के मालिकाना हक वाली भूमि पर बुनियादी ढांचा विकसित किया जाए। कुमाऊं में प्रशिक्षण केंद्र और विश्राम स्थल के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए हैं। बैठक में इस अवसर पर बैठक में उप निदेशक- सैनिक कल्याण कर्नल (सेनि) विजय सिंह थापा, कर्नल (सेनि) डी के कौशिक, एके चौधरी, ओपी फर्सवाण, ले. कर्नल (सेनि) सीबीएस बिष्ट, मेजर (सेनि) करन सिंह आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!