शहीद स्मारक में क्षैतिज आरक्षण को लेकर धरना जारी

देहरादून। शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर दूसरे दिन भी धरना, उपवास जारी रहा।
गुरुवार को उपवास पर राम किशन, विकास रावत, महिमानंद भटकोटी, पंकज रावत, मनोज जोशी, क्रांति कुकरेती अम्बुज शर्मा बैठे। आंदोलन को समर्थन देने शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और मोहन रावत भी पहुंचे। जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि यह आंदोलनकारी कर्मचारियों के सम्मान और अस्तित्व दोनों की लड़ाई है, इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिये संघर्ष किया जायेगा। मोहन सिंह रावत ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की अहमियत नहीं समझ पा रही है। यह राज्य आंदोलनकारियों की बदौलत ही अस्तित्व में आया था, सरकार को यह स्मरण रहना चाहिए। आंदोलन को समर्थन देने वालों में विनोद असवाल, अर्जुन सिंह, उमेश चन्द्र रमोला, प्रभात डंडरियाल, देव नौटियाल भी मौजूद रहे।

शेयर करें