शहर में प्रवेश से पूर्व कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी

कोटद्वार। कोटद्वार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कौडिय़ा चेक पोस्ट पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। शहर में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही सार्वजनिक वाहनों में आने वाले यात्रियों को स्मार्ट सिटी देहरादून पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। कोरोना की दूसरी लहर के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में लौटने वाले प्रवासियों की संख्या लगातार बढऩे लगी है। हर रोज सैकड़ों की संख्या में प्रवासी कौडिय़ा चेक पोस्ट से कोटद्वार शहर में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार से पुलिस व प्रशासन ने कौडिय़ा चेक पोस्ट पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। निजी वाहनों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। यदि किसी व्यक्ति के पास रिपोर्ट नहीं है तो उसका चेक पोस्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है। सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से भी स्मार्ट सिटी देहरादून पोर्टल में पंजीकरण की डिटेल मांगी जा रही है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का डाटा तैयार किया जा रहा है। पुलिस की ओर से नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है। व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चेक पोस्ट पर अतिरिक्त टीम तैनात की गई है।

आरटीपीसीआर को लग रही लंबी लाइन: पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले अधिकांश व्यक्ति अपने साथ कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं लेकर आ रहे। ऐसे में कौडिय़ा चेक पोस्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने वालों की लंबी लाइन लग रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्ट करवाने वालों को रिपोर्ट नहीं आने तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।


Exit mobile version