वाल्मीकि मूर्ति स्थापित नहीं होने पर जताई नाराजगी

पौड़ी(आरएनएस)।  शहर में वाल्मीकि मूर्ति स्थापना को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने रविवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक में अभी तक धारा रोड चौराहे के समीप वाल्मीकि मूर्ति स्थापना नहीं होने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। रविवार को आयोजित बैठक में वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में कलक्ट्रेट के समीप धारा रोड चौराहे के पास वाल्मीकि मूर्ति स्थापना को लेकर भूमि पूजन तक कर दिया गया था, लेकिन बीच में जिला प्रशासन द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया और अभी तक प्रशासन द्वारा उस भूमि को ना तो हस्थानांतरित किया गया है और ना ही वाल्मीकि मूर्ति स्थापना को लेकर कोई जगह वाल्मीकि समाज के लोगों को दी गई है। जिससे वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि वाल्मीकि मूर्ति स्थापना के संबंध में जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। कहा कि यदि सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में बलराम बागवानी, नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण घागट, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, मंदिर समिति अध्यक्ष सोनू घागट, राजू रेडियान, विक्रम किशोर कुमार, दीपक गौड़ियाल, संजीव, बृजेश, सोनू घागट आदि शामिल रहे।


Exit mobile version