पौड़ी में आज से रहेगी ग्रीष्मोत्सव की धूम
पौड़ी। पौड़ी में मंगलवार से ग्रीष्मोत्सव की धूम रहेगी। ग्रीष्मोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, महिला कीर्तन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि मंगलवार से होने वाले ग्रीष्मोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ग्रीष्मोत्सव को सफल बनाने को लेकर विभिन्न समितियों का गठन करते हुए संयोजक बनाए गए है। बताया कि ग्रीष्मोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की मार्च पास्ट व झांकी, विभागीय झांकी के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी अपने उत्पादों की झाकियां निकाली जाएंगी। ग्रीष्मोत्सव का उद्घाटन विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी करेंगे। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव में व्यवस्तता के चलते ग्रीष्मोत्सव के शुभारंभ अवसर पर शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन अभी भी सीएम से वार्ता की जा रही है। बताया कि मंगलवार को ग्रीष्मोत्सव के शुभारंभ अवसर पर शैक्षणिक संस्थाएं डीएवी इंटर कालेज में जमा होंगी। वहां से बस स्टेशन में मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके बाद रामलीला मैदान में ग्रीष्मोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। 7 दिवसीय ग्रीष्मोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता है, जो कि नगर के ऐतिहासिक कंडोलिया मैदान में आयोजित की जानी है। मैदान की साजसज्जा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर पालिका प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता में 15 टीमों को आमंत्रित किया गया है।